मुंबई, BMW 320Ld M Sport Pro : बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 3-सीरीज ग्रैन लिमोसिन सेडान का नया M स्पोर्ट प्रो ट्रिम लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो, इससे नीचे वाले M स्पोर्ट ट्रिम से 3 लाख रुपये महंगी है। कार को प्रीमियम फील देने के लिए इसमें एक्सटर्नल कॉस्मेटिक अपग्रेड और इंटिरियर में नए फीचर्स दिए गए हैं।
परफॉर्मेंस
कार 2.0-लीटर का डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190hp पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि 320Ld में डीजल इंजन 7.6 सेकंड में 0-100kph स्पीड पकड़ सकती है। कार 19.61kpl का माइलेज दे सकती है यानी एक लीटर फ्यूल में 19.6 किलोमीटर चलेगी। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ थ्री-ड्राइव मोड – इको प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।
इंटीरियर
अन्य फीचर्स के तौर पर कार में 12.3 इंच के डिस्प्ले, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 16-स्पीकर हरमन कार्डन का सराउंडेड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा के साथ इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स मिलते हैं।
डिजाइन और कलर ऑप्शन
नए M स्पोर्ट प्रो ट्रिम में ब्लैक-आउट किडनी ग्रिल, स्मोक्ड-आउट इफेक्ट के साथ अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और ग्लॉस-ब्लैक रियर डिफ्यूजर दिया गया है। कार ADAS फीचर से लैस है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट, लेन चेंज असिस्टेंट और रिमोट 3D व्यू के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस जैसे फैसिलिटिज मिल जाते हैं। न्यू BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो चार कलर ऑप्शन- मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रैपर ग्रे, कार्बन ब्लैक और पोर्टिमाओ ब्लू में अवेलेबल है। एक्सक्लूसिव M हेडलाइनर एन्थ्रेसाइट अपहोल्स्ट्री स्टैण्डर्ड के तौर पर दी गई है। एम्बिएंट लाइटिंग के हिस्से के तौर पर आगे की सीटों के पीछे एक नई इल्यूमिनेटेड कंटूर स्ट्रिप भी दी गई है।