(BMW iX) सभी जानते ही है की BMW काफी जबरदस्त कार बनता है यह सेफ्टी से लेकर प्रीमियम और बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट निकलता है। जिसके चलते कंपनी अब काफी लोकप्रिय भी हो गई है कंपनी की कार इतनी महंगी होने के बावजूद भी काफी यूनिट सेल होती है। ऐसे ही कंपनी की BMW iX भी बहुत लोकप्रिय कार है। iX एक 5 सीटर कार है जो शानदार लुक और 4953 मिमी की लंबाई, 2230 मिमी की चौड़ाई और 3013 के व्हीलबेस के साथ यह कार आती है। आइये जाने कार के प्रीमियम फीचर्स के बारे में …
BMW iX प्रीमियम लुक्स
कार की लुक्स की बात करें तो फ्रंट में बड़ी ग्रिल और साइड प्रोफाइल कैमरा, बड़े आकार के एलॉय व्हील मिलते है जो लुक्स को काफी बेहतर बनाते है इसके अलावा कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग सेंसर के साथ एयर कंडीशनर मिलता है, 6 एयरबैग और 360 डिग्री विजन होने के साथ ही लेवल 3 एडस भी मिलता है।
BMW iX की रेंज
कार की रेंज की बात करें तो यह इसमें 4 बैटरी क्षमता विकल्पों के साथ आती है। कंपनी ने 111.5 kWh की बैटरी क्षमता का इस्तेमाल किया है और यह मोटर 516 bhp की पावर और 765 Nm का टॉर्क देती है। इन बैटरी विकल्पों के साथ यह कार आपको 575 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस कार को पूरी तरह चार्ज होने में 5.5 घंटे का समय लगता है और BMW iX की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी 3 और बैटरी विकल्प देती है जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
BMW iX की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपये है और ऑन रोड दिल्ली कीमत 1.46 करोड़ रुपये है। इस कार के साथ कंपनी सात शानदार रंगों के ऑप्शन पेश करती है। बेहतरीन आरामदायक सस्पेंशन इस कार में मिलते है और जबरदस्त ब्रेकिंग के लिए BMW ने लाल कैलिपर और एलॉय व्हील के साथ चार डिस्क ब्रेक लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स