नई दिल्ली, Bmw 5 Series Lwb: BMW मोटर्राड इंडिया ने आज भारतीय बाजार में आठवीं जनरेशन BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस को भारत में लॉन्च कर दिया है। जर्मन कार मैन्युफैक्चर्र की ये प्रीमियम सेडान पहली राइट हैंड ड्राइव कार है और चीन के बाद भारत तीसरा कार मार्केट है, जहां इस कार की एंट्री हुई है। वहीं, BMW 3 सीरीज और BMW 7 सीरीज के बाद कंपनी की ये लग्जरी सेडान भारत में तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस कार है। इसके एक्सटीरियर को नई स्टाइलिंग दी गई है और केबिन को भी अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट 530Li M स्पोर्ट में पेश किया है। इसकी कीमत 72.9 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला ऑडी A6 और वोल्वो S90 के साथ अपकमिंग न्यू जनरेशन मर्सिडीज बेंज ई-क्लास से होगा। कंपनी ने कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है।