BMS Student Kidnapped in Jind: बीएमएस छात्र का कार सवार ने किया अपहरण

0
646
BMS Student Kidnapped in Jind

आज समाज डिजिटल, जींद:

BMS Student Kidnapped in Jind: भिवानी रोड बाई पास के निकट कार सवार युवकों ने बीएमएस की इंटर्नशिप कर रहे छात्र का अपहरण कर लिया। इस दौरान अपहृत युवक के परिजनों से फिरौती भी मांगी गई।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav अदम्य शौर्य और स्वाभिमान की कहानी है विजय दिवस

अपहृत युवक भागने में हुआ कामयाब BMS Student Kidnapped in Jind

किसी तरह अपहृत युवक भाग निकलने में कामायब हो गया और घटना की सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात पांच युवकों के खिलाफ अपहरण, लूट तथा फिरोती मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read : Saraswati High School Kadasan में राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समारोह का हुआ आयोजन 

कमरे में बंधक बनाकर की मारपीट BMS Student Kidnapped in Jind

गांव ढाणी रामगढ़ निवासी विश्वास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीएमएस फोर्थ ईयर का छात्र है और वह शहर के निजि अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा है। वह सुबह बाइक पर सवार होकर अस्पताल के लिए निकला था।

भिवानी रोड बाईपास पर आल्टो सवार पांच युवकों ने उसे रोक लिया और धमकी देते हुए जबरन उसे गाड़ी में डाल लिया। जिसके बाद युवक उसे गांव गोबिंदपुरा के निकट खेत में बने कमरे में ले गए और बंधक बना लिया। जहां पर उसके साथ मारपीट की। फिर उसे मोबाइल फोन, घड़ी तथा 100 रुपए की नगदी छीन ली। जिसके बाद युवकों ने उसके फोन से उसके पिता चंद्रभान को कॉल कर फिरोती मांगी।

Also Read : Man Arrested With illegal Weapon स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

अपहृत युवक के पिता ने फिरोती देने से किया मना BMS Student Kidnapped in Jind

अपहृत युवक के पिता ने बैंक खाता बंद होने की बता कही ओर फिरोती राशि देने से मना कर दिया। इसी बीच आरोपित बातचीत करते हुए कुछ दूरी पर चले गए। जिसका फायदा उठा कर वह वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए। जिसकी सूचना विश्वास ने परिजनों तथा सदर थाना पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने आल्टो सवार पांच संदिग्ध युवकों को तलाशा भी। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने किया मामला दर्ज BMS Student Kidnapped in Jind

सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि पुलिस ने विश्वास की शिकायत पर अज्ञात पांच युवकों के खिलाफ अपहरण, लूट तथा फिरौती मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बीएमएस की इटर्नशिप कर रहा है। जो घर से अस्पताल के लिए निकला था। उसी दौरान कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके पिता से फिरौती मांगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read : Haryana Central University महेंद्रगढ़ में मनाया गया विजय दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook