BMD Camp Organized At DN Hospital Panipat : डीएन हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डियों में कैल्शियम की जांच बीएमडी कैंप का किया आयोजन   

0
137
BMD Camp Organized At DN Hospital Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),BMD Camp Organized At DN Hospital Panipat, पानीपत : खन्ना रोड स्थित डीएन हॉस्पिटल में डॉ सागर अरोड़ा द्वारा निशुल्क हड्डियों में कैल्शियम की जांच के लिए बीएमडी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 65 मरीजों ने बीएमडी टेस्ट करवाया। डॉ सागर अरोड़ा में बताया कि आजकल खानपान से पर्याप्त मात्रा में शरीर को कैल्शियम पूरा नहीं होता, जिससे कैल्शियम की कमी हो जाती है और कमर दर्द, जोड़ों में दर्द व अन्य समस्या उत्पन्न करती है। डॉ सागर अरोड़ा ने बताया कि 40 की उम्र के बाद जिन मरीजों में कैल्शियम की कमी है, उनको कैल्शियम ज़रूर खानी चाहिए। क्योंकि कैल्शियम की कमी से ऑस्टियोपेनिया व ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा रहता है जिस कारण हड्डियों में दर्द व फ्रैक्चर का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि आज ये टेस्ट व मरीजो के लिए परामर्श निशुल्क रखे गये है।