बरेली के शाही थाना क्षेत्र के बिथम नौगवां में उस वक्त सनसनी फैल गई जब थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे 50 साल के व्यक्ति को दबंगो ने घेरकर पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाही थाना क्षेत्र के बिथम नौगवां , जहां आज पड़ोस में रहने वाले दबंगो से किसी बात को लेकर लईक अहमद से झगड़ा हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला निपटा दिया। लईक अहमद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्हें घेरकर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि एक व्यक्ति का शव रोड किनारे मिला था उसके शव पर चोट के निशान पाए गए हैं। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।