Bluei ने किया लॉन्च Bluei Juke Box Soundbar स्पीकर्स, जानिए कीमत

0
1291
Bluei Juke Box Soundbar
Bluei Juke Box Soundbar

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

Bluei Juke Box Soundbar : घरेलू मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्रांड Bluei ने अपने नए स्पीकर Juke Box Soundbar को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। साउंडबार में हमें शानदार ऑडियो क्वालिटी देखने को मिलती है इसमें डीप बास HD का सपोर्ट भी मिलती है जो हाउस पार्टियों के लिए इसे बेस्ट ऑप्शन बनाता है।

इसमें आपको क्रिस्टल-क्लियर आउटपुट और पंची बास और परफेक्ट ट्रेबल के साथ बेहतरीन म्यूजिक क्वालिटी मिलती है । आइए जानते हैं इस स्पीकर के कुछ खास फीचर्स।

Juke Box Soundbar Features

जूक बॉक्स साउंडबार में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं स्पीकर को आप जहां चाहें वह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस साउंडबार में आपको 80W सराउंड साउंड देखने को मिलता है जिससे आपको शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलती है। साथ इस स्पीकर में हमें 15 मीटर की रेंज मिलती है।

Bluei Juke Box Soundbar

जिससे आप कुछ दूर से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इस साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी और औक्स पोर्ट भी दिया गया है, और इसे यूज करना भी काफी आसान है। स्पीकर का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है।

Price of Juke Box Soundbar

कीमत की बात करे तो Juke Box Soundbar की भारत में शुरूआती कीमत 6,749 रुपए रखी गई है। ब्लूई ज्यूक बॉक्स साउंडबार फ़िलहाल काले रंग में ही उपलब्ध है।

Bluei Juke Box Soundbar

Read Also :  भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं

Connect With Us: Twitter Facebook