ट्विटर पर 12 दिसम्बर से दोबारा शुरू होगी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस

0
567
Blue Tick Subscription Service

आज समाज डिजिटल, Blue Tick Subscription Service : ट्विटर पर दोबारा से ‘ब्लू चेकमार्क’ शुरू होने वाली है। एक बार फिर अपनी ‘ब्लू चेकमार्क’ सेवा शुरू करने की कोशिश कर रहा है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने अक्टूबर में जब ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था तो उसके बाद प्रति माह आठ डॉलर के शुल्क पर किसी को भी ब्लू टिक देने की सेवा शुरू की थी। लेकिन कुछ फर्जी यूजर्स ने भी ब्लू टिक हासिल कर लिया था जिसके कारण टि्वटर ने इस सेवा को निलंबित कर दिया था। इसी कारण एक महीने पहले उसकी यह कोशिश नाकाम रही थी। 

लेकिन अब फिर से नई तैयारियों के साथ ट्विटर पर ‘ब्लू चेकमार्क’ सब्सक्रिप्शन की सर्विस शुरू हाे रही है। इस बारे जानकारी देते हुए सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि वह यूजर्स को सोमवार से ट्विटर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन खरीदने देगी ताकि वे ब्लू वेरिफाइड अकाउंट और विशेष फीचर हासिल कर सकें। बता दें कि ब्लू चेकमार्क मूलत: ऐसी कंपनियों, हस्तियों, सरकारी संस्थाओं और पत्रकारों को दिया जाता है जो ट्विटर द्वारा सत्यापित होते हैं।

8 डॉलर प्रति माह देना होगा शुल्क

अब फिर से शुरू हो रही इस सेवा के लिए वेब उपयोगकर्ताओं को प्रति माह आठ डॉलर तथा आईफोन उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 11 डॉलर का शुल्क देना होगा. ट्विटर ने कहा कि सब्सक्राइबर्स को कम विज्ञापन दिखेंगे, वे लंबी वीडियो पोस्ट कर पाएंगे और उनके ट्वीट्स को प्रमुखता से दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : ईशान किशन ने धाकड़ अंदाज में जड़ा दाेहरा शतक, 126 गेंदों में बनाए नाबाद 200 रन

ये भी पढ़ें : बाजार में धमाल मचाने आ गया Vivo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Vivo Y35 5G

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

ये भी पढ़ें : बेडरूम की तस्वीरों से चर्चा में आई प्रिया आहूजा, ट्रोलर्स को दिया मुहं तोड़ जवाब

Connect With Us: Twitter Facebook