Aaj Samaj (आज समाज),Blue day celebrated in DPS, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी के बच्चों के लिए ब्लू डे एक्टिविटी का आयोजन किया गया । विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नीले रंग के महत्व और इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान प्री-प्राइमरी के बच्चों ने नीले रंग से चित्रों में रंग भरा। ब्लू डे के अवसर पर सभी बच्चे नीले रंग की पोशाक में स्कूल पहुंचे तथा उनकी कक्षाओं को भी नीले रंग की विभिन्न कलाकृतियों से सजाया गया था ।
शिक्षिका रितु भारद्वाज ने बताया कि नीला रंग बल एवं वीरता का प्रतीक होता है। इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य बच्चों को नीले रंग की पहचान एवं उसके महत्व के बारे में जागरूक करना है । विद्यालय की प्राचार्या डॉ. विनीता मिश्रा ने कहा कि इस गतिविधि के द्वारा एक ओर जहां बच्चों में रंगों को पहचानने की क्षमता विकसित होती है तो वहीं दूसरी ओर वे सही स्थान पर रंगों का सही प्रयोग करना सीखेंगे। इस अवसर पर उन्होंने प्री-नर्सरी के छात्र देवांश, एलकेजी के छात्र मोक्ष यादव एवं यूकेजी की छात्रा भूमि जाखड़ को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द वीक से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : Vice President Master Satbir Goyat : अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही है भाजपा जजपा सरकार
यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monika Gupta IAS : अफवाहों पर ध्यान ना दें नागरिक : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
Connect With Us: Twitter Facebook