blouse neck designs: साड़ी का चलन एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है। बदलते दौर में आजकल साड़ी के साथ में सिलवाने की जगह पर रेडीमेड डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद किया जाता है। रेडीमेड के अलावा आपको बॉडी टाइप के हिसाब से भी ब्लाउज चुनना बेहद जरूरी होता है।
ट्रेंडी डिजाइन में आजकल स्क्वायर यानी चौरस मतलब चौकोर आकार के गले वाले ब्लाउज को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं स्क्वायर नेकलाइन वाले लेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-
आजकल मिरर वर्क लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहा है। वहीं सिंपल स्क्वायर नेक लाइन के साथ में आप प्लेन ब्लाउजको फैंसी लुक देने के लिए इस तरह के डिजाइनर पैच को भी अलग से खरीदकर लगवा सकती हैं। इस तरह में पैच आपको गले के साथ-साथ स्लीव्स के लिए भी मिल जाएंगे। लुक में जान डालने के लिए आप कोशिश करें कि साड़ी के बॉर्डर या डिजाइन से मैचिंग या मिलता-जुलता पैच ही ब्लाउज के लिए खरीदें।
डोरी डिजाइन वाले ब्लाउज में आपको कई तरह की डोरी स्टाइलिंग देखने को मिल जाएंगी। इस तरह के ब्लाउज बैक नेक डिजाइन को आप आगे की तरफ भी बनवा सकती हैं। सिंपल तरह से डोरी को लगवाने के बदले आप इस तरह से जिग-जैग पैटर्न में ब्लाउज पर डोरी लगवा सकती हैं। डोरी को फैंसी लुक देने और ब्लाउज को डिजाइनर बनाने के लिए लटकन लगवाई जा सकती है।
सिंपल स्क्वायर नेकलाइन से बोर हो गई हैं तो इस तरह से आप कट आउट पैटर्न में कटाई करके फैंसी लेस की मदद से ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप कोशिश करें कि पतली किनारी लेस या बारीक बीड्स वाली लेस को ब्लाउज पर लगवाएं। इस तरह का डिजाइन आप बैक नेक के लिए बनवा सकती हैं। वहीं ब्लाउज के अंदर आप बैकलेस ब्रा को पहनें।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…