blouse neck designs: ब्लाउज के ये डिजाइन देखकर हो जाएंगी खुश

0
142
neck

blouse neck designs: साड़ी का चलन एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है। बदलते दौर में आजकल साड़ी के साथ में सिलवाने की जगह पर रेडीमेड डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद किया जाता है। रेडीमेड के अलावा आपको बॉडी टाइप के हिसाब से भी ब्लाउज चुनना बेहद जरूरी होता है।

ट्रेंडी डिजाइन में आजकल स्क्वायर यानी चौरस मतलब चौकोर आकार के गले वाले ब्लाउज को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं स्क्वायर नेकलाइन वाले लेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

आजकल मिरर वर्क लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहा है। वहीं सिंपल स्क्वायर नेक लाइन के साथ में आप प्लेन ब्लाउजको फैंसी लुक देने के लिए इस तरह के डिजाइनर पैच को भी अलग से खरीदकर लगवा सकती हैं। इस तरह में पैच आपको गले के साथ-साथ स्लीव्स के लिए भी मिल जाएंगे। लुक में जान डालने के लिए आप कोशिश करें कि साड़ी के बॉर्डर या डिजाइन से मैचिंग या मिलता-जुलता पैच ही ब्लाउज के लिए खरीदें।

अच्छे फिनिशिंग के साथ खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन बनाना सीखे || blouse design  cutting/stitching - YouTube

डोरी डिजाइन ब्लाउज

डोरी डिजाइन वाले ब्लाउज में आपको कई तरह की डोरी स्टाइलिंग देखने को मिल जाएंगी। इस तरह के ब्लाउज बैक नेक डिजाइन को आप आगे की तरफ भी बनवा सकती हैं। सिंपल तरह से डोरी को लगवाने के बदले आप इस तरह से जिग-जैग पैटर्न में ब्लाउज पर डोरी लगवा सकती हैं। डोरी को फैंसी लुक देने और ब्लाउज को डिजाइनर बनाने के लिए लटकन लगवाई जा सकती है।

लेस डिजाइन ब्लाउज

सिंपल स्क्वायर नेकलाइन से बोर हो गई हैं तो इस तरह से आप कट आउट पैटर्न में कटाई करके फैंसी लेस की मदद से ब्लाउज को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप कोशिश करें कि पतली किनारी लेस या बारीक बीड्स वाली लेस को ब्लाउज पर लगवाएं। इस तरह का डिजाइन आप बैक नेक के लिए बनवा सकती हैं। वहीं ब्लाउज के अंदर आप बैकलेस ब्रा को पहनें।