Blouse designs : त्योहार पर साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर हम अलग-अलग तरह की साड़ी खरीदकर लाते हैं। लेकिन जब ब्लाउज सिलवाने की बात आती है, तो हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं। इसके लिए हम सेलिब्रिटी के इंस्टाग्राम पेज को सर्च करते हैं। लेकिन डिजाइन फिर भी समझ नहीं आता है। अगर आप हरतालिका तीज पर पहनने के लिए ब्लाउज के अलग-अलग डिजाइन को सर्च कर रही हैं, तो इसके लिए यहां दिखाई गई तस्वीरों पर नजर डाल सकती हैं। इससे आपको ब्लाउज आइडिया मिल जाएंगे।
कॉलर डिजाइन वाला ब्लाउज
अगर आपकी गर्दन लंबी है, तो ऐसे में आप कॉलर डिजाइन वाले ब्लाउज को तैयार करा सकती हैं। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहनने के बाद अच्छा लगेगा। साथ ही, इसमें आपका लुक भी सबसे अलग और खूबसूरत दिखाई देगा। इस तरह के ब्लाउज में फ्रेंच कॉलर का डिजाइन क्रिएट किया जाएगा। आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज को रेडीमेड बाजार से जाकर भी खरीद सकती हैं।
पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
आप हरतालिका तीज पर पहनने के लिए पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आप किसी भी फैब्रिक वाली साड़ी में डिजाइन करा सकती हैं। इसके लिए आप स्क्वेयर नेकलाइन को डिजाइन करवाएं। स्लीव्स को पफ डिजाइन में क्रिएट करें। इससे आपका ब्लाउज अच्छा लगेगा। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप हैवी डिजाइन वाली ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। आप चाहें तो स्लीव्स में एक्स्ट्रा गोटा वर्क भी करा सकती हैं।
कुर्ती स्टाइल ब्लाउज
आप कुछ अलग डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप कुर्ती स्टाइल वाले ब्लाउज को डिजाइन कर सकती हैं। टेलर को इसे तैयार करवाने के लिए आपको डिजाइन दिखाना होगा, ताकि वो इस ब्लाउज को शॉर्ट कुर्ती स्टाइल में डिजाइन कर सके। इस तरह की कुर्ती के साथ आप सीधे पल्लू की साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आपको एक्स्ट्रा फैब्रिक लेकर ही तैयार करना पड़ेगा।