Bloomberg Report,(आज समाज), मुंबई: विश्व के शीर्ष 25 अमीर परिवारों में भारत का अंबानी परिवार आठवें नंबर पर है। अमेरिकी वित्तीय, सॉफ्टवेयर, डेटा एवं मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग द्वारा जारी दुनिया के 25 सबसे टॉप अमीर परिवारों की सूची के मुताबिक वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।
सूची के अनुसार दूसरे स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का परिवार है और तीसरे नंबर पर कतर के शाही परिवार ने जगह बनाई है। अंबानी परिवार की नेटवर्थ 8.45 लाख करोड़ रुपए है। इस तरह वह ब्लूमबर्ग के अमीरों की लिस्ट में आठवें पायदान पर है। इसके अलावा भारत का मिस्त्री परिवार 23वें नंबर पर है। शापोरजी पलोनजी ग्रुप के मालिक इस परिवार की नेटवर्थ 3.5 लाख करोड़ रुपए है।
विश्वभर के शीर्ष-25 अमीर परिवारों की कुल संपत्ति 211 लाख करोड़ रुपए है। पिछले कई वर्ष से 70 प्रतिशत से ज्यादा परिवार इस लिस्ट के शीर्ष-25 परिवारों में शामिल हैं। लिस्ट में सबसे टॉप पर मौजूद कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के मालिक वॉल्टन परिवार की संपत्ति में इस वर्ष 34.5 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इसके बाद कुल नेटवर्थ इस बार 36.7 लाख करोड़ दर्ज की गई है यह 2023 से 14.6 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है। पिछले वर्ष वॉल्टन परिवार इस सूची में दूसरे स्थान पर रहा था।
अंबानी परिवार के कारोबार की नींव धीरूभाई अंबानी ने 1955 में रिलायंस कॉमर्शियल कॉपोर्रेशन कंपनी बनाकर की थी। उन्होंने पश्चिमी देशों में मसालों के निर्यात का बिजनेस शुरू किया था और आज परिवार रिटेल, पेट्रोलियम व रिलायंस टेलीकॉम सहित कई दूसरे व्यापार कर रहा है। सितंबर में जारी बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी परिवार की वैल्यूएशन 25.75 ट्रिलियन है जो भारत की जीडीपी का लगभग 10 फीसदी है।
ये भी पढ़ें : Lal Krishna Advani: पूर्व उप प्रधानमंत्री दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए दिए आदेश Charkhi Dadri (आज…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस, इसलिए आज किया संबोधित प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…