Bloomberg List: विश्व के शीर्ष 25 अमीर परिवारों में भारत का अंबानी परिवार 8वें नंबर पर

0
213
Bloomberg List: विश्व के शीर्ष 25 अमीरों में भारत का अंबानी परिवार 8वें नंबर पर
Bloomberg List: विश्व के शीर्ष 25 अमीरों में भारत का अंबानी परिवार 8वें नंबर पर
  • वॉल्टन परिवार इस लिस्ट में विश्व में सबसे ऊपर
  • 25 अमीर परिवारों की संपत्ति 211 लाख करोड़ 

Bloomberg Report,(आज समाज), मुंबई: विश्व के शीर्ष 25 अमीर परिवारों में भारत का अंबानी परिवार आठवें नंबर पर है। अमेरिकी वित्तीय, सॉफ्टवेयर, डेटा एवं मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग द्वारा जारी दुनिया के 25 सबसे टॉप अमीर परिवारों की सूची के मुताबिक वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।

दूसरे और तीसरे नंबर पर यूएई और कतर का परिवार

सूची के अनुसार दूसरे स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का परिवार है और तीसरे नंबर पर कतर के शाही परिवार ने जगह बनाई है। अंबानी परिवार की नेटवर्थ 8.45 लाख करोड़ रुपए है। इस तरह वह ब्लूमबर्ग के अमीरों की लिस्ट में आठवें पायदान पर है। इसके अलावा भारत का मिस्त्री परिवार 23वें नंबर पर है। शापोरजी पलोनजी ग्रुप के मालिक इस परिवार की नेटवर्थ 3.5 लाख करोड़ रुपए है।

70% से ज्यादा परिवार लिस्ट के शीर्ष-25 परिवारों में शामिल

विश्वभर के शीर्ष-25 अमीर परिवारों की कुल संपत्ति 211 लाख करोड़ रुपए है। पिछले कई वर्ष से 70 प्रतिशत से ज्यादा परिवार इस लिस्ट के शीर्ष-25 परिवारों में शामिल हैं। लिस्ट में सबसे टॉप पर मौजूद कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के मालिक वॉल्टन परिवार की संपत्ति में इस वर्ष 34.5 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इसके बाद कुल नेटवर्थ इस बार 36.7 लाख करोड़ दर्ज की गई है यह 2023 से 14.6 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है। पिछले वर्ष वॉल्टन परिवार इस सूची में दूसरे स्थान पर रहा था।

धीरूभाई अंबानी ने रखी थी रिलायंस की नींव

अंबानी परिवार के कारोबार की नींव धीरूभाई अंबानी ने 1955 में रिलायंस कॉमर्शियल कॉपोर्रेशन कंपनी बनाकर की थी। उन्होंने पश्चिमी देशों में मसालों के निर्यात का बिजनेस शुरू किया था और आज परिवार रिटेल, पेट्रोलियम व रिलायंस टेलीकॉम सहित कई दूसरे व्यापार कर रहा है। सितंबर में जारी बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी परिवार की वैल्यूएशन 25.75 ट्रिलियन है जो भारत की जीडीपी का लगभग 10 फीसदी है।

ये भी पढ़ें : Lal Krishna Advani: पूर्व उप प्रधानमंत्री दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर