जमीन को लेकर हुआ विवाद, दोनों पक्षों के कई लोग घायल

Punjab Crime News (आज समाज), खन्ना : पंजाब में एक बार फिर से शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और डेरा प्रबंधकों में विवाद हुआ है। इस बार यह विवाद खन्ना के थाना दोराहा के गांव बिलासपुर में हुआ है। मिली सूचना के अनुसार यह विवाद जमीन को लेकर हुआ है। जिसमें दानों पक्षों के कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस खूनी संघर्ष में एसजीपीसी के अतिरिक्त सचिव विजय सिंह समेत कई कर्मी घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झड़प की सूचना मिलते ही एसजीपीसी तुरंत हरकत में आ गई और घायलों का हाल जानने के लिए एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी सिविल अस्पताल पायल पहुंचे। उन्होंने डीएसपी पायल से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। धामी ने कहा कि यह जमीन गुरुघर की है। दूसरे पक्ष ने हमला करके गलत किया। पायल के डीएसपी निखिल गर्ग ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिनके आधार पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

20 एकड़ से ज्यादा है जमीन

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जिस भूमि को लेकर विवाद हुआ है वह कुल 20 एकड़ से ज्यादा है। यह जमीन बिलासपुर में है। दोनों पक्ष इस जमीन को अपनी मलकियत बताते हुए इसपर कब्जा करना चाहते हैं। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष कोर्ट पहुंचे थे जिसके बाद जमीन पर केस चल गया और अब यह मामला हाईकोर्ट के संज्ञान में है। बताया जा रहा है कि एसजीपीसी अतिरिक्त सचिव विजय सिंह अपनी फोर्स समेत जमीन पर कब्जा लेने आए तो दोनों पक्ष आमने सामने हो गए।जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में खूनी झड़प हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से तलवार व अन्य तेजधार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया गया। बताया यह भी जा रहा है कि एक पक्ष की तरफ से पेट्रोल बम भी फेंके गए।