Charkhi Dadri News : शराब ठेके के सेल्समैन का खून से लथपथ शव मिला

0
141
शराब ठेके के सेल्समैन का खून से लथपथ शव मिला
Charkhi Dadri: शराब ठेके के सेल्समैन का खून से लथपथ शव मिला

चरखी दादरी के गाव श्यामकलां की घटना
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: जिले के एक गांव में शराब ठेके पर लगे सेल्समैन की रविवार रात किसी हत्या कर दी गई। सुबह जब ठेके पर ठेकेदार पहुंची तो उसने खून से लथपथ सेल्समैन का शव मिला। शव को देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। शराब ठेके के सेल्समैन ही हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई। हत्या की खबर मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण शराब ठेके पर पहुंच गए। शराब ठेके के सेल्समैन ही हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार चरखी दादरी जिले के गांव श्यामकलां में एक शराब का ठेका है। उस ठेके पर यूपी के मैनपुरी जिले के रूद्रपुर निवासी प्रशांत कुरूपाल सेल्समैन के तौर पर कार्यरत था। कुरूपाल की गत रात्रि किसी ने हत्या कर दी। सोमवार सुबह करीब दस बजे ठेकेदार महिपाल मौके पर पहुंचा, तो सेल्समैन मृत अवस्था में लहूलुहान शराब ठेके के अंदर पड़ा हुआ था। उसने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

शराब ठेके पर सेल्समैन की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। जानकारी के अनुसार शराब ठेके की छत की टीन तोड़ रखी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं से हत्यारे ठेके अंदर घुसे और पीट-पीटकर सेल्समैन की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें : 37 विधायक एक विपक्ष का नेता नहीं चुन पा रहे: कृष्ण बेदी