Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation,प्रवीण वालिया, करनाल: प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था निफा की ओर से सेक्टर 7 में ब्रह्मकुमारीज आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में 26 बार रक्तदान करने वाली सेक्टर-7 की सुमन अरोड़ा व 30 से ज्यादा बार रक्तदान करने वाली सुदेश अरोड़ा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुमन अरोड़ा व सुदेश ने बताया कि हम सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए । रक्तदान करने से किसी प्रकार कि कोई कमजोरी आती है, यह लोगो का वहम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है । उन्होंने कहा कि इससे बढ़कर कोई दान नहीं । इसलिए हर किसी को बिना किसी भय के रक्तदान करना चाहिए ।
45 बार रक्तदान कर चुके है रमन अरोड़ा
बता दें कि सुमन के पति रमन अरोड़ा भी लगभग 45 बार रक्तदान कर चुके है। सुमन का कहना है कि रक्तदान करके किसी कि जान बचाई जा सकती है इससे बढकर और पुण्य का काम क्या हो सकता है।
- Verification And Updating Of Family Identity Card: परिवार पहचान पत्र डाटा वेरिफिकेशन और अपडेशन के लिए 22 जून तक लगाए जाएंगे विशेष कैम्प : एसडीएम
- BJP Government Will Provide Houses: अब देश में हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति को सरकार मुहैया करवाएगी मकान :मनोहर
- AAP Youth Club: आप यूथ क्लब ने जीता क्रिकेट मुकाबला
Connect With Us : Twitter Facebook