जगाधरी: रक्तदान है अनमोल, जरूरत पर पता लगे मोल: कपिल

0
416

आज समाज डिजिटल, जगाधरी:
राजकीय माध्यमिक विद्यालय विधालय बाड्डी माजरा यमुनानगर में इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर ग्रुप और इशू ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कपिल मनीष गर्ग रहे। उनके साथ कर्मसिंह नरवाल, अमित अग्रवाल, अजय पंडित रहे। मुख्य अतिथि कपिल मनीष गर्ग ने युवाओ को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है और इस समय हमारे देश में कोरोना महामारी ने अपना गहरा बुरा प्रभाव डाला है, जिसकी वजह से रक्त की अधिक जरूरत पड़ती रहती हैं। रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही संभव है, रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि कश्मीरी लाल एस एम सी व दीपक चार्ली, निशा मैम सिविल हास्पीटल यमुनानगर तथा अतिथि के रूप में स्कूल इंचार्ज ओमवीर व वार्ड न. 12 के पार्षद संजीव कुमार रहे। शिविर संयोजिका मनीषा गधौली माजरा द्दारा सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ,मनीषा गधौली माजरा ने बताया कि शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान कर शिविर में सहयोग किया। शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो कि सिविल हस्पताल यमुनानगर को उपलब्ध करवाया गया, जिससे कि जरूरत मंद मरीजों की मदद हो सके। शिविर को सफल बनाने में विशेष रूप से सागर पंडित, राजन नाहरपुर, अंकित, मुकेश कुमार, शिव कुमार, नीरज, रॉकी, शुभम आदर्श, अंकित गधौली, अक्षय, शुभम, गौरव ने सहयोग किया