नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अस्पताल कल्याण समिति की ओर से जिले भर में रक्तदान के प्रति मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति और स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जा रहा है। उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से जागरूक करने के साथ-साथ फलाहार आदि वितरण करने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज रेडक्रॉस के नजदीक बनी स्लम एरिया में रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने अपनी टीम के साथ जाकर स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जागरूक किया व उन्हें फलाहार भी वितरित किए।

टीबी उन्मूलन जागरूकता कैंप का भी किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही टीबी से पीड़ित मरीजों के लिए स्लम एरिया में हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीबी उन्मूलन जागरूकता कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वह रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बने और महिला शक्ति से अनुरोध किया कि वह अस्पताल कल्याण समिति की आजीवन सदस्य बनकर अस्पतालों में स्लम एरिया में सेवा दें सकती हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. ज्योति आभीर के मार्गदर्शन में अस्पताल कल्याण समिति की गतिविधियां चलाई जाती हैं।

ये भी पढ़ें : दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook