Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : हिंदू और हिंदुस्तान की रक्षा लिए शहादत देने वाले साहिबजादों की याद में 23 दिसंबर को रेडक्रॉस मे लगाया जाएगा। रक्तदान शिविर यह बात जोगिंदर स्वामी प्रधान जन आवाज सोसाइटी एवं पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि यह कैंप शहीदी दिवस पर साहिबजादों को समर्पित होगा, जिन्होंने देश और धर्म के लिए अपनी बलिदानी दी। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह और उनका पूरा परिवार अपनी बलिदानी देकर हमें सुरक्षित जीवन प्रदान कर गए, उनको शत-शत नमन के साथ उनके मार्ग पर चलने की हम लोगों का आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस में रक्त की भारी कमी होने के कारण जरूरतमंद बीमार लोगों, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, प्रसूता गर्भवती महिलाओं और दुर्घटना में घायल लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर में जब जिस चीज की कमी हो जाती है तो यहां के हमारे दानवीर साथी मिल करके उसे कमी को पूरा करने का कार्य करते हैं। आज फिर हमें इस चीज की जरूरत है कि हम अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें, ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त की कमी में अपनी जान ना गंवानी पड़ी।