Jan Seva Dal Panipat द्वारा शुक्रवार को सिविल अस्पताल में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

0
129
Jan Seva Dal Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Jan Seva Dal Panipat,पानीपत : जनसेवा दल के प्रांगण में प्रधान कृष्णा मनचंदा के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई, जिसमें शुक्रवार को सिविल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में सुबह 9 बजे एक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसके मुख्य अतिथि शहरी विधायक प्रमोद विज होंगे। यहां कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां पर जितने भी मरीज एडमिट होंगे, उन सभी को रक्तदान फ्री दिया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि इस कैंप में आकर जरूर रक्तदान करें। इस सेवा के कार्य में जन सेवा दल की पूरी टीम प्रधान किशन मनचंदा, चमन गुलाटी, अशोक मिगलानी, कमल गुलाटी, अशोक अरोड़ा, यश बागा, अशोक कपूर, ओम प्रकाश मिगलानी सभी मौजूद रहे।