सांपला: शहर में आज लगेगा रक्तदान शिविर

0
258

प्रवीन दतौड़, सांपला:
सांपला: शहर की अग्रसेन धर्मशाला में बृहस्पतिवार पांच अगस्त को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाऐगा। समाजसेवी व आढ़ती बंसीलाल की तरफ से उनके बेटे संदीप के जन्मदिन पर लगाये जाने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियां पूरी हो गई है। रक्तदान शिविर में शहर की समाजसेवी संस्थान भी सहयोग करेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजक बंसीलाल ने बताया कि रक्तदान से बड़ा संसार में कोई दान नही है। लोगो की जरूरत को देखते हुए ही बेटे का जन्मदिन रक्तदान करके तथा शिविर लगाकर मनाने का निर्णय लिया था। शिविर के संयोजक पंकज चावला का कहना था कि रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य जांच के बाद ही रक्तदान करवाया जाएगा।