• कांग्रेस नेता बुल्ले शाह ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp To Help Children Suffering From Thalassemia, पानीपत : रविवार को महा साध्वी कैलाशवती जैन अस्पताल के प्रांगण में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ  रेडक्रॉस ब्लड बैंक के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन पंकज शर्मा व काजल शर्मा रुद्रा वेलफेयर सोसायटी पानीपत द्वारा किया गया, जिसमें शिविर संजोयक नरेंद्र गुप्ता आजीवन सदस्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रहे।  शिविर में 47 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बुल्ले शाह व पार्षद अशोक छाबड़ा ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति का समाज में प्रति कर्तव्य बनता है कि उन्हें प्रत्येक 90 दिन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर में नए ब्लड सेल्स का निर्माण होता व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इस अवसर पर डॉ रामनिवास जैन, विनय जैन डॉ सत्यनारायण शर्मा, सुनील शर्मा, आदेश भारद्वाज, मोहन शर्मा, धीरज, अवनीश जैन, मनोज जैन, इरशाद अली, अजय जैन व एचडीएफसी बैंक से अंकुश जैन, विपिन विरमानी आदि उपस्थित रहे।