Blood Donation Camp Started जरूरतमंद के आंसुओं को खुशी में बदल सकती है रक्त की एक बूंद : रमेश चंद

0
819
Blood Donation Camp Started

Blood Donation Camp Started जरूरतमंद के आंसुओं को खुशी में बदल सकती है रक्त की एक बूंद: रमेश चंद

  • बाबा द्वादशी गिर रक्तदान शिविर में 77 युवाओं ने किया रक्तदान

मनोज वर्मा, कैथल : 

Blood Donation Camp Started : रक्तदान जीवन का एकमात्र सर्वोत्तम दान है। ऐसे महान कार्यों से हमें कभी पीछे नहीं रहना चाहिए जो जरूरतमंद के आंसू को खुशी में बदल सकते हों। यह विचार डेरा बाबा द्वादशी गिर हंसू माजरा में बाबा द्वादशी गिर जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ एवं युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए गुहला थाना प्रभारी रमेश चंद ने कहे।

युवाओं को प्रोत्साहित और जागरूक करना होगा

Blood Donation Camp Started

उन्होंने कहा कि, आज रक्तदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित और जागरूक करना होगा, ताकि रक्तदान एक आंदोलन का रूप ले सके। थाना प्रभारी रमेश चंद ने रक्तदान वीरों का बैज लगाकर हौसला बढ़ाया। सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने ट्रस्ट सदस्यों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि, (Blood Donation Camp Started) सामाजिक संस्थाएं समाज और राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। उन्होंने संस्था को नशा मुक्ति के जागरूकता अभियानों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस रक्तदान शिविर में 77 युवाओं ने रक्तदान का महान कार्य किया। जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा झींंजर ने कहा कि, रक्तदान कर जहां हम जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाते हैं, वहीं रक्तदान से रक्तदाता स्वयं भी शरीर की अनेक बीमारियों से राहत महसूस करता है।

अफवाहों से दूर रहते हुए रक्तदान के लिए पहल करनी चाहिए

उन्होंने कहा कि, हमें अनेक अफवाहों से दूर रहते हुए रक्तदान के लिए पहल करनी चाहिए। झींजर ने कहा कि, दुनिया का पहला ब्लड बैंक 1937 में शिकागो में स्थापित किया गया था। (Blood Donation Camp Started) उन्होंने कहा कि, ब्लड बैंक का कार्य रक्त इक_ा करने और आवश्यक भंडारण के साथ-साथ जरूरतमंद तक पहुंचाने की महान जिम्मेदारी है। उन्होंने अपनी टीम के साथ इस शिविर में आए लोगों को प्राथमिक चिकित्सा होम नर्सिंग की जानकारी दी और फर्स्ट एड पोस्ट लगा कर लोगों को मुफ्त फेस मास्क, साबुन, पीसीएम टेबलेट्स, टूथपेस्ट, ब्रूस, सैनिटाइजर और हाइजीन किटें वितरित की। (Blood Donation Camp Started) ट्रस्ट के प्रधान कुलदीप सिंह ने सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि और रक्तदान सज्जन युवाओं का स्वागत करते हुए ट्रस्ट की सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी।

समाज सेवा जीवन का सबसे बहुमूल्य प्रयास

कुलदीप सिंह ने कहा कि, हमारा ट्रस्ट सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर बूटा सिंह बदनारा, सुनील दत्त, हरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सुखबीर शर्मा आदि ने संस्था को भरपूर सहयोग दिया। सरकारी हस्पताल कैथल ब्लड बैंक से टीम ने बड़े सौहार्द के साथ ब्लड यूनिट की। ट्रस्ट के सचिव बलजीत कौर ने कैंप में आए सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि, समाज सेवा जीवन का सबसे बहुमूल्य प्रयास है। जिस से कभी पीछे नहीं रहना चाहिए। युवा सचिव बलजीत कौर ने युवाओं को समाज और राष्ट्र की महाशक्ति बताया और उन्हें जन कल्याण कार्यों से जुडऩे का आव्हान किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बाबा गोविंद गिरी जी महाराज, युवा समाजसेवी लाड्डी जोड़ा माजरा, परमजीत सिंह यूके, निर्मल सिंह ट्रैफिक इंचार्ज पटियाला, कश्मीरी लाल गर्ग, सुखदेव सिंह सरपंच, बूटा सिंह सरपंच, सुरेंद्र सिंह सरपंच, बलजिंदर सिंह सरपंच, उप प्रधान धर्मेंद्र सिंह, सचिव बलजीत कौर, खजांची करनेल सिंह, सलाहकार करनेल सिंह, राजेश शर्मा, डॉ रामफल, जसकरण सिंह, संदीप सिंह, मक्खन सिंह, हरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, जसमेर सिंह नंबरदार, गुरमीत सिंह सेवादार, जोगिंदर सिंह सहित सभी ट्रस्ट सदस्य उपस्थित थे।

Also Read : Yoga Festival-2022 योग को सार्वजनिक जीवन का अंग बनाए समाज का हर वर्ग : मुख्यमंत्री