Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp, पानीपत : रक्त की कमी को देखते हुए भारत विकास परिषद् लव कुश शाखा व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य नरेंद्र गुप्ता ने थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस ब्लड बैंक पानीपत में किया गया, जिसमें कुल 49 यूनिट रक्त ब्लड को उपलब्ध करवाया गया। इस शिविर का आयोजन परवीन गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर शिवकुमार मित्तल, सुरेश रावल, अजय गुप्ता, भूपेश अग्रवाल, पवन गुप्ता, अंजना गुप्ता, कृष्ण गोयल, अशोक अग्रवाल, डॉ आर के गर्ग, अनिल गोयल, सुभाष मित्तल, रमन बिंदल, सुधीर गर्ग, आरती गुप्ता, रूमा बिंदल, सोनाली बंसल, अंकित बंसल, पदम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ पूजा सिंघल ने रक्तदाताओं व आयोजकों को धन्यवाद व सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही बड़ा दान है, क्योंकि रक्त का कोई भी विकल्प संभव नहीं है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है ।इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को डॉक्टर द्वारा बताए गए मापदंडों का पालन करते हुए रक्तदान करना चाहिए।
- Vrindavan Trust Panipat : हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा… की भावना लेकर श्याम प्रेम की अलख जगा रहा है वृंदावन ट्रस्ट
- Brahma Kumaris Model Town Panipat सेवाकेंद्र पर महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
- Connect With Us: Twitter Facebook