Blood Donation Camp: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन 

0
178
Blood Donation Camp
Blood Donation Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp, पानीपत : लाल बत्ती चौक स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक पानीपत में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन इनरव्हील क्लब (पानीपत शाखा), समाजसेवी कुलवंत सिंह व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य नरेंद्र गुप्ता द्वारा लगाया गया, जिसमें कुल 37 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर अवनीत कौर व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने शिरकत कर बेज लगा कर रक्तदानियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज की हर संस्था व तबके को आगे आकर रक्तदान शिविर आयोजित करने चाहिए व हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि आपका एक रक्तदान किसी के जीवन बचाने के काम आता है व रक्त का और कोई भी विकल्प नहीं है। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब से डॉ पूजा ए मेंहदीरत्ता, सीमा चोपड़ा, डॉ गीता गुप्ता, डॉ एस न गुप्ता, नीरू गुगलानी, अंजली दिलोरी, पम्मी आहूजा, रंजू ढींगरा, भूमिका गुप्ता, नीरू भांबरी आदि मौजूद रहे इस अवसर पर रेडक्रॉस ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ पूजा सिंगला ने आयोजकों का आभार जताया।