यमुनानगर : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया

0
386

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
के.सी हाई स्कूल में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सर्व समाज कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, सरस्वती बोर्ड के वाइस चेयरमैन व यमुनानगर प्रभारी मंत्री मंडल महामंत्री मनोज मांझी, मंडल उपाध्यक्ष रविकांत मंडल, सचिव शीतल कालड़ा और चेयरमैन जितेंद्र कालड़ा स्कूल के मुख्याध्यापक विश्वास कार्य स्कूल के टीचर लोकेंद्र कुमार, अशोक कुमार व भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक इन सिटी चैरिटेबल ब्लड बैंक, डॉक्टर मानव साहनी मान जनजीवन की टीम के द्वारा इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। वहीं के.सी हाई स्कूल के चेयरमैन का यह कहना था कि रक्तदान ही मानवता की सच्ची सेवा है और हम सभी को इस पुण्य कार्य में अपना-अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से ना केवल एक व्यक्ति की जान बचाई जाती है बल्कि उसकी जिंदगी से एक परिवार और समाज भी चलता है। उन्होंने कहा कि संस्था इस प्रकार के सामाजिक कार्य बढ़-चढ़कर करती रहती है और उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया वह समाज के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। वही गांव के लोगों में भी इसके प्रति उत्साह देखने को मिला।