आज समाज नेटवर्क,पानीपत:
ताऊ देवीलाल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रखते हुए जननायक जनता पार्टी पानीपत की समस्त टीम एकजुट होकर गुरुद्वारा साहिब, इसराना में पहुँचीं। जहां पर जननायक ताऊ देवीलाल जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया हुआ है।
पुष्प अर्पित कर किया नमन
रक्तदान शिविर में पहुँच कर सभी नेताओं, पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ता साथियों ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया व रक्तदान किया और अपने आदर्श, प्रेरणास्त्रोत ताऊ देवीलाल को जन्मदिवस पर नमन किया।
इस मौके पर पानीपत के ताऊ देवी लाल पार्क में लगी चौधरी देवी लाल की प्रतिमा पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्या अर्पण कर उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर ये साथी मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन फूलपति, जिला अध्यक्ष सुरेश काला, प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान, सुरेंद्र धौला, धर्मबीर राठी, स. गुरचरन सिंह, बिजेंद्र करहंस, सोहनलाल बठला, सुभाष धीमान, जयदेव नौल्था (युवा जिला अध्यक्ष जजपा पानीपत ), शक्ति निम्बरी, रविंद्र मिन्ना, बलराज देशवाल, अंकित कुराड़, कप्तान जागलान, सोमपाल मलिक, कृष्ण चंदौली, दिलावर मांडी, पंडित सुरेंद्र शर्मा, पप्पू त्यागी, गोपाल जांगड़ा, कार्तिक जांगड़ा, रविंद्र देशवाल, रामदिया, शीला भाऊपर, दिलबाग संधू, ओमबीर जागलान सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: रामायण का एक-एक पात्र आदर्श एवम् संस्कारों की पहचान: मेहता
ये भी पढ़ें: बेटे ने दोस्त संग मिलकर घर से 77 तोले सोने के गहने चोरी कर बेचे
ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन ने बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को किया सचेत
ये भी पढ़ें: डीएलएफ पार्क पर बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल पार्क बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा
ये भी पढ़ें: मांगे न मानने पर 17 अक्टूबर को सीएम आवास का करेंगे घेराव : विक्रम श्योराण