संजीव कुमार, रोहतक :

महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद रतीराम ने 21 वर्ष की आयु में देश के लिए अपने प्राणों को निछावर कर युवाओं के लिए एक आदर्श स्थापित किया यह कहना आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली का है । शहीद रति राम की जयंती अवसर पर सुखपुरा चौक रक्तदान शिविर लगाया गया। लवली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते कहा देश पर कुर्बान होने वाले देशभक्तो के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं शहीदों ने जाती , धर्म के लिए नहीं बल्कि देश के लिए अपनी शहादत दी आज देश के युवाओं को उनके जज्बे से प्रेरणा पाकर राष्ट्र के लिए काम करना चाहिए। आयोजक दुष्यंत रंगा ने बताया की वह शहीद रति राम के प्रपोत्र होने के नाते युवाओं को रक्तदान शिविर के माध्यम से उन मतवाले देशभकतो के बारे में बता रहे हैं इस अवसर पर पीजीआई एम एस रोहतक की टीम द्वारा सहयोग कर लगभग 40 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।