महेंद्रगढ़, नीरज कौशिक:

सेठ ताराचन्द धर्मार्थ औषधालय में स्थित भारत विकास परिषद शाखा महेंद्रगढ़ के कार्यालय में आगामी 11 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए परिषद के शाखा अध्यक्ष हरिसिंह यादव एवं जिला अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि रक्तदान एक महा दान है। आपके द्वारा दान में दी गई रकत की चंद बूंदों से अगर किसी को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है। अतः आप सबसे निवेदन है कि इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान करके मानव धर्म निभाएं।