Blood donation camp organized in Rajpura government hospital: राजपुरा सरकारी अस्पताल में खूनदान कैंप लगाया

0
484
राजपुरा। आज समाज अखबार और आईटीवी नेटवर्क की मुहिम के तहत राजपुरा की संस्था मिशन लाली और हरियाली ने दूसरे दिन भी लगातार रक्तदान इमरजेंसी मरीजों के लिए किया। मेडिकल प्रेक्टिशनरज एसोसिएशन पंजाब ब्लाक राजपुरा की तरफ से इमरजेंसी खूनदान कैंप मिशन लाली और हरियाली के अंतर्गत सुरेश अण्खी, अमन धमोली, सतीश कुमार भप्पल ने सरकारी ब्लड बैंक एपीजैन राजपुरा में लगाया। इसमें मलकीत सिंह ऊरना, जसपाल सिंह, नरिन्दर सिंह धरमगड़, हरमेस कुमार सरपंच सराए बनजारा, अनिल राणा, बलविन्दर सिंह पंजोली, जगवीर सिंह ने ख़ुद खूनदान करके कैंप का उद्घाटन किया। डा अंजू खुराना इंचार्ज ब्लड बैंक की देखरेख में 15 इमरजैंसी डोनरों ने खूनदान किया। सुरेश  ने बताया कि आसपास इलाकों के नौजवानों ने खूनदान किया। इस मौके उपस्थित एसएमओ राजपुरा ने खूनदानियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।