Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp Organized, पानीपत : महावीर भारत समाज और नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन नीम वाली चौपाल में जैन संत रोहित मुनि, श्रेयांश मुनि व रजत मुनि ठाणे-3 की प्रेरणा स्वरुप किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सुदेश कुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज व  विशिष्ट अतिथि प्रतीक जैन सीजेएम-कम-सेक्रेटरी (डीएलएसए), आदित्य जैन सिविल जज-कम- जेएमआईसी पानीपत व समाजसेवी हरपाल ढांडा, ज़िला बार एसोसिएशन पानीपत के प्रधान अमित कादियान, पूर्व पार्षद विजय जैन,संजय ठाकुर, सविता आर्य ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को बेज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करना सबसे पुण्य का कार्य है इससे हम न केवल अपनो की बल्कि अंजान लोगों की जान भी बचाते हैं।रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी नही आती और दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। अतः हमें समय समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे पहले सभी अतिथियों ने जैन स्थानक राजाखेड़ी में जैन गुरुओं के प्रवचन में मंगल आशीर्वाद लिया, जिसमे रोहित मुनि जी महाराज ने सभी को जीवन में हँसते रहने की प्रेरणा दी ताकि जीवन में खुशियों का आगमन बना रहे। जैन समाज की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में 66 रक्तयूनिट इकट्ठा की गई।सिविल अस्पताल करनाल से डॉ संजय वर्मा की टीम ने शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में संजय जैन,(ज्यूडिशियरी डिपार्टमेंट) सुशील जैन, शिक्षक बोधराज, कैंडी श्योराण, राजेश मलिक, राकेश मलिक, गौरव जैन, टिंकू मलिक, हरिदत्त शर्मा, विजेंदर जैन, राजेश जैन(ज़िला महामंत्री, अग्रवाल समाज),जगबीर मलिक, वीरेंद्र, रनवीर मलिक, कुलदीप मलिक, संदीप जैन, गोलू श्योराण, ईशु जैन, आशीष जैन, संदीप मलिक, बिजेन्दर मलिक, प्रदीप मलिक, प्राण मलिक, सुरेश जैन, कॄष्ण मलिक, संदीप सैन, विनोद जैन आदि ने सराहनीय योगदान दिया