पिता की याद में लगाया रक्तदान शिविर- 132 यूनिट एकत्रित

0
305
पिता की याद में लगाया रक्तदान शिविर- 132 यूनिट एकत्रित
पिता की याद में लगाया रक्तदान शिविर- 132 यूनिट एकत्रित
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत स्थानीय एसएल कॉम्पलेक्स में समाजसेवी दीपक चौपड़ा ने अपने पिता सोहनलाल चौपड़ा की स्मृति में नैशनल सोशल आर्गनाइजेशन तत्वाधान में रैडक्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 132 लोगों ने रक्तदान किया। दीपक चोपड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जिंदगियां बचाने के काम आता है।

 

 

पिता की याद में लगाया रक्तदान शिविर- 132 यूनिट एकत्रित
पिता की याद में लगाया रक्तदान शिविर- 132 यूनिट एकत्रित

हर वर्ष तीन रक्तदान शिविर लगाएंगे

रक्तदान को लेकर समा में भ्रांतियां हमे इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं आती। उन्होंने बताया कि वो हर वर्ष तीन रक्तदान शिविर लगाएंगे। शिविर में विशेष सहयोग अभिषेक यादव व साहिल अरोड़ा का रहा। इस मौक़े पर जितेंद्र नरवाल, पंकज शर्मा, इशु जैन, रवींद्र मलिक, दीक्षित अग्रवाल, शुभम गुप्ता, नीतीश पॉल, बंटू गोयल, दीपक सिंह, कार्तिक, वासु, कनिका चुघ, इशा त्यागी, इशा तिगरानिया, प्रियांशु कम्बोज, प्रिया कम्बोज, संयम जैन आदि मौजूद रहे।