Blood Donation Camp Organized In kaithal संत कृपाल सिंह के 128 वें जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
मनोज वर्मा, कैथल
Blood Donation Camp Organized In kaithal : कैथल के कृपाल आश्रम में संत कृपाल सिंह के 128वें जन्म दिवस पर बीसवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान करने आये पुरुषों और महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। कृपाल आश्रम में हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। आज के इस रक्तदान शिविर में 71 लोगों ने रक्तदान किया।
मानवता की सेवा के लिए सब लोगों को रक्तदान करना चाहिए
इस रक्तदान शिविर का मुख्य आकर्षण 11वीं बार रक्तदान करने वाली नेत्रहीन महिला गुड्डी ने कहा कि, मैं अपनी जिंदगी में किसी के कुछ काम नहीं आ सकती।(Blood Donation Camp Organized In kaithal) लेकिन मेरे द्वारा किया गया रक्तदान किसी इंसान के जीवन को बचा सकता है। यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है । उन्होंने लोगो से आह्वाहन किया कि, मानवता की सेवा के लिए सब लोगों को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदान करके उन्हें बड़ी ख़ुशी होती है : मीना
रक्तदान शिविर में 12 वीं बार रक्तदान करने आये रक्तदाता मोहित दुआ, 11 वीं बार रक्तदान करने वाले अंकुश, तीसरी बार रक्तदान करने वाली शिवानी, मांशु, दूसरी बार रक्तदान करने वाले राकेश, राज कुमार, पहली बार रक्तदान करने वालो गगन, मीना ने कहा कि, रक्तदान करके उन्हें बड़ी ख़ुशी होती है। उन्होंने कहा कि, रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। (Blood Donation Camp Organized In kaithal) रक्त एक इंसान से दूसरे इंसान को ही दिया जा सकता है। रक्तदान करके हमें इस बात का गर्व है कि, हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी बीमार या जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में बार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कृष्ण लाल आहूजा, गुलशन नंदा, राम मदान, अशोक भारती, बी डी चावला, चुनी लाल, राज कुकरेजा आदि उपस्थित थे।
Read Also : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन
Read Also : तन्हा छोड़ गईं लता दी, अब गूंज रहा, कहां तुम चले गए
Connect With Us : Twitter Facebook