Blood donation camp organized in ITI : आई टी आई में लगे रक्तदान शिविर में हुआ 100 यूनिट रक्तदान : डॉ कृष्ण कुमार

0
156
Blood donation camp organized in ITI
Blood donation camp organized in ITI
  • प्रधानाचार्य डॉक्टर कृष्ण कुमार ने भी किया रक्तदान
Aaj Samaj (आज समाज),Blood donation camp organized in ITI,पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जी टी रोड पानीपत में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एच. डी. एफ.सी. बैंक व रोटरी क्लब पानीपत के सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाया गया। एच.डी.एफ.सी. बैंक की तरफ से पवन शर्मा, गौरव गुप्ता व विपिन वीरमणि अपनी पूरी टीम के साथ इस शिविर में आए हुए थे। रोटरी क्लब अमित भंडारी प्रेसिडेंट एवं सुमित मित्तल अपनी पूरी टीम के साथ व रेड क्रॉस सोसायटी पानीपत की तरफ से डॉक्टर पूजा अपनी टीम के साथ इस कैंप के आयोजन के लिए आई हुई थी। रक्तदान के बाद छात्रों बढ़िया रिफ्रेशमेंट भी दी गई और यादगार रखने के लिये एक एक उपहार भी फ़िया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि इस कैंप में 135 छात्रों व स्टाफ मेंबर का रजिस्ट्रेशन रक्तदान के लिए किया गया था उसमें से 100 छात्र व स्टॉप मेंबर ने रक्तदान कर एक अहम भूमिका निभाई है खास बात यह है कि स्टाफ मेंबर्स सतबीर राठी, मुकेश नरवाल, तेजवीर सिंह, संदीप कुमार व बलराज सिंह के साथ-साथ संस्थान के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने भी रक्तदान किया। एच.डी.एफ.सी. बैंक की तरफ से आए पवन शर्मा व उनकी टीम ने इस शिविर के लिए संस्थान का बहुत-बहुत आभार जताया।