Blood Donation Camp Organized In IB PG College : आईबी पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
183
blood-donation-camp-organized-in-ib-pg-college
मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार दहिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते महासचिव एलएन. मिगलानी, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp Organized In IB PG College,पानीपत : जी.टी.रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस, एन.एस. एस और एन. सी. सी. इकाइयों, लायंस क्लब, रोटरी क्लब रेनबो एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, पानीपत के संयुक्त तत्वावधान की ओर से किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार दहिया, आईएएस उपायुक्त, पानीपत ने शिरकत कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव एल. एन मिगलानी, सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, रवि गोसाईं,  रमेश नागपाल, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका प्रोफेसर सोनिया, लायंस क्लब के प्रधान लायन नितेश मित्तल, लायन संजय गुप्ता, लॉयन अतुल मित्तल, लॉयन अश्वनी मित्तल,  लॉयन सतीश परूथी,  लॉयन नवीन गुप्ता, लॉयन वीरेंदर शिंगला, लॉयन मनोज सिंगला, लॉयन सुभाष जैन, लॉयन संजय गुगनानी एवं रोटरी क्लब के प्रधान रोटरी सुमित मित्तल,रोटरी टी. पी.गोयल ने मुख्यतिथि वीरेंद्र कुमार दहिया, उपायुक्त पानीपत का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

 

Blood Donation Camp Organized In IB PG College
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार दहिया

रक्तदान एक पवित्र कार्य

उपायुक्त पानीपत विजय कुमार दहिया ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कार्य है। युवा वर्ग को इसे एक मिशन के रूप में अपनाना चाहिए। कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव एल. एन.मिगलानी ने कहा कि किसी की जान बचाने के लिए अगर आप किसी को अपना रक्त देते हैं उससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि रक्त की कमी को केवल रक्तदान के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। आपके द्वारा जो रक्तदान किया जाता है वह किसी को जीवनदान देता है साथ ही इससे आप स्वस्थ भी रहते है। यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका प्रो. सोनिया ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदान करके मानसिक संतुष्टि मिलती है।  रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत की डॉ. पूजा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी को घबराना नहीं चाहिए।लेफ्टिनेंट राजेश एन. सी. सी. प्रभारी ने भी रक्तदान करके पुण्य का कार्य किया। लेफ्टिनेंट राजेश एवं एन. एस. एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश ने सभी विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया और शिविर में अहम योगदान दिया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

महाविद्यालय के प्रबंध समिति के महासचिव एलएन. मिगलानी, प्रबंध समिति के सदस्यों और प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस शिविर में लगभग 100  विद्यार्थियों ने रक्तदान दिया। सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में फोटो कप भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रो. सोनिया, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ.रामेश्वर दास, डॉ. किरण मदान, डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. पूनम, डॉ. निधान सिंह, डॉ. अर्पणा गर्ग, लायंस क्लब के पदाधिकारी,रोटरी क्लब के पदाधिकारी, डॉ.गुरनाम सिंह, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. सीमा, डॉ.अजय पाल सिंह, डॉ. सुनीता रानी, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार और प्रो. अश्वनी, प्रो. नीतू मनोचा, प्रो. साक्षी मुंजाल, प्रो. रुचिका,  प्रो. मनीषा, प्रो. सुरेंद्र देशवाल एवं गैर शिक्षक वर्ग के सदस्य  आदि उपस्थित रहे।