फर्नीचर मार्केट सेक्टर 34सी में लगा रक्तदान शिविर

0
540

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
विश्वास फाउंडेशन और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व नेहरू शास्त्री फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन ने फर्नीचर मार्केट सेक्टर 34 सी में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सेनिटाइजेशन का खास ध्यान रखा गया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मार्केट से अनिकेत जैन, अखिल अग्रवाल व पैंसी द्वारा किया गया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। इस शिविर में 31 रक्तदाताओं ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की बारह सदस्यों की टीम ने डॉ. सिमरजीत कौर गिल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर अविनाश शर्मा, विकास कालिया, शत्रुघन कुमार, विशाल कुंवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।