Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp, पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में रेडक्रॉस क्लब, रेडरीबन क्लब, एन. एन. एस यूनिट व आई. क्यू. ए. सी कमेटियों के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष आदरणीय दुष्यंत भट्ट और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रेडक्रॉस पानीपत के सचिव गौरव रामकरण व सिविल हॉस्पिटल पानीपत से डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ अमित पोडिया शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल संजू अबरोल ने की व कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस क्लब व रेडरीबन क्लब के प्रभारी सहायक ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया। मंच संचालन सहायक प्रोफेसर सविता नैन ने किया।
मुख्य अतिथि दुष्यंत भट्ट ने कहा कि रक्तदान करना मानव जाति की सच्ची सेवा करना है।उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि रक्तदान कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाए और रक्तदान करें। गौरव रामकरण ने कहा कि रक्तदान करने से आत्मीय खुशी का एहसास होता है जब हमारा रक्त दुसरो के काम आएगा।डॉ अमित पोडिया ने कहा कि रक्तदान करने से जहां दूसरों का जीवन बचता है वहीं व्यक्ति खुद भी अनेक बीमारियों से सुरक्षित होता है।आज से ही महाविद्यालय में सात दिवसीय एन एन एस कैम्प का आरम्भ हुआ। शिविर 36 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं और मेहमानों व बच्चों को ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने इको क्लब के सहयोग से 110 कपूर तुलसी भेंट की।इस दौरान डॉ दलजीत सिंह, डॉ दलबीर देसवाल, डॉ नरेश ढांडा, दो बृजेश बराड़, डॉ सोनिया, डॉ पूजा, डॉ डिप्टी गाबा एन एस एस प्रभारी, डॉ तकदीर सिंह, डॉ स्नेहलता, डॉ सरोज चौहान, डॉ जयकुवार, डॉ तकदीर सिंह सहित महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।