- समाज निर्माण में अग्रणी भूमिका निभायें युवा- लक्ष्मण सिंह
Aaj Samaj (आज समाज), Youth Club Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: आज युवा क्लब महेंद्रगढ़ द्वारा नगर पार्षद एवं युवा नेता अमित मिश्रा के 37वें जन्मदिन के अवसर पर गौपाल गोशाला बुचियावली के प्रांगण में रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह, अटेली के विधायक सीताराम यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष दयाराम यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
युवाओं को संबोधित करते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आज का युवा इस इक्कीसवी सदी में युवा रास्ते से भटक रहा है उन युवाओं को अमित मिश्रा से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं समाज निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। राष्ट्र निर्माण में युवा अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकता है। हमें सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने अमित मिश्रा को शाल औढाकर एवं भगवद्गीता भेंट कर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है, हम सबको रक्तदान करके किसी का जीवन बचाकर पुण्य का भागी बनना चाहिए। कई बार हमारा दान किया रक्त जब किसी गर्भवती महिला को दिया जाता है तो हम एक यूनिट से दो लोगों का जीवन बचाते हैं।
अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि अच्छे माहौल और अच्छे संस्कारो के कारण की एक युवा समाज की सेवा या प्रेरणादायक कार्य कर सकता है। उसी का उदाहरण है कि अमित मिश्रा ने 37 वर्ष की आयु में 55 बार रक्तदान करके एक मिशाल कायम की है और उनके द्वारा 100 बार रक्तदान का लक्ष्य निश्चित रूप से प्रेरणदायक है।
इस अवसर पर अमित मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस शिविर में कुल 37 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर गौ सवामणि का भी आयोजन किया। सुशील बिढ़ात ने सफल मंच संचालन किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत सिंह, देवेंद्र यादव, शिवकुमार मेहता, भवानी सिंह, नवीन राव, बलवान फौजी, अनिल भगड़ाना, नवीन शर्मा, देवीदत्त सोनी, महेन्द्र मांडिया, पूर्व जिला पार्षद प्रदीप मालड़ा, मुकेश मेहता, अतुल दीवान, विशाल शर्मा, सतबीर सेहलंग, विवेक यादव, दिनेश यादव, कुलदीप शर्मा, आशीष कौशिक, एडवोकेट परमजीत यादव, तरुण शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Wheat Crop Procurement : एक अप्रैल से शुरु होगी गेहूं की खरीद, 42 दिन तक चलेगा खरीद का सीजन