नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला के प्रांगण में श्री श्याम सेवक मंडल की ओर से बुधवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री आदर्श रामलीला मैदान में चल रहे श्री श्याम होली महोत्सव एवं साप्ताहिक भजन संध्या के उपलक्ष में गुरु फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय के सानिध्य में करवाए गए इस रक्तदान शिविर में कुल 91 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं को मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उन्हें फल, फ्रूट व दूध और जूस आदि दिया गया। इस रक्तदान शिविर में जिला रेडक्रास सोसायटी एवं सिविल हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ की टीम के द्वारा सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद रक्त लिया गया।
इन सभी ने अपनी-अपनी सेवाएं दी
टीम में सिविल हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ से डॉक्टर अभिषेक सैनी, एलटी रजनीश कुमार, सीताबाई, सरिता, रजनी, अशोक कुमार लोहमरोड़ एवं भावना नारनौल ने भी अपनी-अपनी सेवाएं दी। इस दौरान श्याम सेवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि हमारे द्वारा दान में दी गई रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा कोई भी दान नहीं हो सकता, अतः रक्तदान एक महादान है।
यह भी पढ़ें : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का आयोजन
यह भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में हुई भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की बैठक
यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल