काशी गिरी मंदिर में माहेश्वरी सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
240
काशी गिरी मंदिर में माहेश्वरी सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
काशी गिरी मंदिर में माहेश्वरी सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। काशी गिरी मंदिर में माहेश्वरी सभा पानीपत द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 72 यूनिट रक्त दान दाताओं ने रक्त दान देकर आयोजन को सफल बनाया। सर्वप्रथम भगवान शिव की पूजा व रुद्राभिषेक किया गया। ऐसी मान्यता है कि माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति का दिवस है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता देवगिरी एक्सपोर्ट वाले, विशिष्ट अतिथि सार्थक बिहानी किशनगढ़ वाले उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

माहेश्वरी समाज ने सेवा के लिए निरंतर सहयोग करने का संकल्प लिया

मुख्य अतिथि ने बताया कि समाज आज पूरे देश विश्व में महेश नवमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाता है और समाज में माहेश्वरी समाज का हर क्षेत्र में योगदान रहता है। सभी माहेश्वरी समाज के परिवारों ने एकत्रित होकर समाज सेवा के लिए निरंतर सहयोग करने का संकल्प लिया। सभा के अध्यक्ष सुरेश काबरा एवं सचिव राजेश राठी ने बताया कि माहेश्वरी सभा पानीपत के समाज सेवा के कार्यक्रम जैसे कि वस्त्र वितरण, जल सेवा, पौधारोपण कार्यक्रम, दिव्यांग एवं जरूरतमंद के लिए सेवा इत्यादि कार्यक्रम निरंतर साल भर में करते रहते हैं।

 

 

काशी गिरी मंदिर में माहेश्वरी सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
काशी गिरी मंदिर में माहेश्वरी सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

समाज की महिलाएं भी सेवा के सभी क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है

महिला संगठन अध्यक्ष शशि काबरा ने बताया कि माहेश्वरी समाज की महिलाएं भी सेवा के सभी क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। आज के कार्यक्रम में मानिकचंद जावर, जय नारायण साबू, राकेश मूंदड़ा, मनोज भूतड़ा, नवरत्न, बाबूलाल तापड़िया शिव राठी, बृजेश भूतड़ा, अरविंद शारदा, प्रशांत साबू, शिव चांडक, रवि भूतड़ा, गोपाल सोनी इत्यादि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल