चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से लगाया गया रक्दान शिविर

0
228
Blood donation camp organized by Chamber of Commerce and Industry

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

  • रक्तदान लाभकारी व कल्याणकारी: राजेश गढ़

यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर कमल इनकोंन इंडस्ट्रीज लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया यमुनानगर में सिविल हस्पताल व सेवा भारती के योगदान से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व ज़िला भाजपा अध्यक्ष राजेश सपरा ने शिरकत करते हुए शुभारंभ किया व सभी को रक्तदान के लिये प्रेरित किया। उन्होंने लोगो को रक्तदान के महत्व के बारे जागरूक भी किया गया। शिविर के दौरान सभी में रक्तदान के लिए काफी उत्साह देखने को मिला व 76 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। डॉ. निशा, रविंदर, अनिल, दीपा ने अहम योगदान दिया। शिविर को सफल बनाने में रोटरैक्ट समुदाय समर्थित ओरिएण्टल इंजीनियरिंग वर्क्स,चंद्रपुर वर्क्स, कल्याण इंडस्ट्रीज, कमल इनकोंन इंडस्ट्रीज, शुगर मिल, लॉर्क इंडस्ट्री, मेटल कास्ट आदि के स्टाफ़ ने विशेष योगदान दिया । चैम्बर के सदस्य कामना गढ़, शिवम् सलूजा, अभिषेक दत्ता, निखिल महाजन, आशीष गर्ग, आदित्य गढ़ व हरप्रीत सिंह ने भी रक्तदान दिया। नरिंदर मखीजा ने भी 138वी बार रक्तदान कर सभी का होंसला बढ़ाया।

रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती

चैम्बर अध्यक्ष विख्यात शिक्षाविद डा. एमके सहगल ने बताया कि जरूरतमंद मनुष्य के नवजीवन के लिए रक्तदान परोपकारी भावना का समावेश कराता है। लोगों में लगातार रक्तदान के प्रति बढ़ती जागरूकता का नतीजा है कि आज के समय में जरुरत पढ़ने पर रक्त आसानी से उपलब्ध हो जाता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती, हर तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान करें तांकी जरुरतमंदो की मदद की जा सके व उन्होंने उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों का धन्यवाद किया और साथ ही रक्त देने वाले सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।

कमल इनकोंन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक राजेश गढ ने कहा कि रक्त दान करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम भी कम होता है। रक्तदान गतिविधि से हमारे शरीर के साथ-साथ दिमाग़ पर पॉज़ीटिव असर छोड़ती है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही इससे सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने सेवा भारती के योगदान के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।

रक्त की जरूरत थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को तो लगातार

सचिव शिवम् सलूजा ने कहा कि रक्दान करना सभी के लिए पवित्र कार्य है। इसलिए हर इंसान को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान करने से कई अहम जिदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एमरजेंसी केसों में तो रक्त की जरूरत होती ही है, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को तो लगातार होती है।

शिविर के दौरान बीआर कमल, सतीश सलूजा, राजेश गढ़, बी एस कल्याण, समीरा सलूजा, अनिल गढ़, वीरेंदर मेहंदीरत्ता, बिंदु गढ़, चिराग विनायक, पवन तलूजा , राजीव गढ़, डा नरिंदर सिंह साही, दीपक थरेजा व् जगमोहन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कमल एनकॉन से संदीप कुमार, अक्षय कंबोज, अमित जायवाल, अनु कुश, सरदूल सिंह, अवतार सिंह, समीर, कुलदीप सिंह व शीश पाल ने शिविर के आयोजन के लिए सराहनीय कार्य किया।

ये भी पढ़े:  नशीला पदार्थ के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 2-2 साल की कैद सहित 25-25 हजार जुर्माना

Connect With Us: Twitter Facebook