Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club चैलेंज यूथ क्लब द्वारा शहीदी दिवस पर लगाया गया आठवां रक्तदान शिविर

0
302
Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club

Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club चैलेंज यूथ क्लब द्वारा शहीदी दिवस पर लगाया गया आठवां रक्तदान शिविर

  • राजनीतिक दलों के नेता शहीदों के नाम पर फोटो खिंचवाने में तो रहते हैं तैयार लेकिन शहीदों के बताए मार्ग पर चलने से करते हैं परहेज : डॉ मोहन

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club : राजनीतिक दलों के नेता शहीदों के नाम पर देशभक्ति का झंडा उठा कर फोटो खिंचवाने में तो तैयार रहते हैं लेकिन शहीदों के बताए मार्ग पर चलने से परहेज करते हैं। यह कहना है शिक्षाविद डॉक्टर बी मदन मोहन का, जो सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर में चैलेंज यूथ क्लब द्वारा आयोजित शहीदी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शहिदो को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए क्लब द्वारा आठवां रक्तदान शिविर भी लगाया गया। (Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club) शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में समाज सेवी एवं प्रसिद्ध डॉ अशोक गर्ग उपस्थित थे। जबकि मंच संचालन समाजसेवी संयम ने किया।

नई पीढ़ी को भारत के शहीदों के बारे में जानकारी मिले

Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club

डॉक्टर मोहन ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए है लेकिन आज भी शहीदों ने जिस आजाद भारत की कल्पना की थी वह नहीं बन पाया है। (Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club) मुख्य अतिथि डॉ गर्ग ने कहा कि आज ऐसे कार्यक्रमों की अति आवश्यकता है ताकि नई पीढ़ी को भारत के शहीदों के बारे में जानकारी मिले और उनमें भी देश के प्रति समर्पण की भावना‌ पैदा हो। उन्होंने चैलेंज यूथ क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब द्वारा दिन रात समाज को एक सूत्र में पिरोने के जो प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय है।

क्लब से जुड़े देवेंद्र मेहता ने कहा कि देश चाहे आजाद हो गया है लेकिन आज हम ही इसे खोखला करने में लगे हुए हैं। भ्रष्टाचार व नशा देश को खोखला करता जा रहा है और अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में देश के हालात बदतर हो सकते हैं। (Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club) उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ देशभर में मुहिम चलाने की अति आवश्यकता है और यह कोई भी सरकार तब तक नहीं कर सकती जब तक उसे आम लोगों का सहयोग नहीं मिलता ।

क्लब के संस्थापक सुधीर पांडे ने मुख्य अतिथि व अन्य का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब का उद्देश्य ही समाज में फैली कुरितियां को चैलेंज के रूप में लेकर जनता को एकजुट कर निदान करवाना है। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा जहां यह आठवां रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है वही समय-समय पर भी रोगियों को क्लब के सदस्य रक्त देकर जान बचाने का काम करते रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान रक्तदानियो को सर्टिफिकेट व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि व उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य आरसी गुप्ता, डॉ रजनी,ध्रुव अरोड़ा,प्रवीण छाबड़ा, परविंदर सिंह, राम लखन, प्रोफेसर रोहित, श्याम सुंदर ,रोशन लाल, (Blood Donation Camp Organized By Challenge Youth Club) वीरेंद्र त्यागी, राष्ट्रीय बॉक्सर नवीन गोयत, राहुल कुमार ,अध्यापक सुखविंदर व सुनील ढल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Also Read : Lic Ipo Update सेबी की मंजूरी के बाद फिर नए सिरे से जमा किए दस्तावेज