Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh ​​Ek Vishwas Society, पानीपत : आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा एक कच्चा कैम्प स्थित शिवालय मंदिर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 110 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने रक्तदाताओं को हैलमेट और एयरपॉड्स उपहार स्वरूप प्रदान किए। कैम्प का शुभारम्भ पानीपत विधायक प्रमोद विज, डॉ अंजलि बंसल ने किया। विशिष्ट अतिथि राजू ग्रोवर, मनोहर मुटनेजा, पवन कालडा, बिन्टा ग्रोवर, सोनिया गाबा ने रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। रक्तदान शिविर में चार्ली ग्रुप, गिफ्ट्स, केसरी न्यूट्रीशन ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर फिटनेस कोच ने प्रवीण नांदल, योगेश दाहिया ने रक्तदान कर हौसला बढ़ाया। इसमें शिवबाबा की रसोई, लखदातार सेवा समिति, आरंभ फाउंडेशन ने भाग लिया। आदर्श एक विश्वास सोसायटी से नवीन मुंजाल, गौरव तागरा ने बताया की मकर संक्रांति पर हर वर्ष हवन के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर आदर्श एक विश्वास से संदीप अरोड़ा, राकेश राजपूत, अजय दुबे, कशिश ढिंगरा, अशोक कनौजिया, अशोक कालडा, अनिल चराया, प्रवीण रोहिल्ला, मनोज रहेजा, अंकित शर्मा, हिमांशु गांधी आदि उपस्थित रहे।