भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ : राजेश सपरा Blood Donation Camp Organized

0
561
Blood Donation Camp Organized

Blood Donation Camp Organized by Bharat Vikas Parishad : भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 70 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ : राजेश सपरा

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Blood Donation Camp Organized : भारत विकास परिषद जगाधरी के प्रधान रणधीर गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद व राउंडटेबल यमुनानगर के सहयोग से जगाधरी परिषद कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा रहे। (Blood Donation Camp Organized) रक्तदान शिविर में 70 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ। जिसे जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया। संस्था प्रधान रणधीर गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है।

सभी रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया 

इसके साथ-साथ संस्था द्वारा शहर में लेबोरेटरी की भी स्थापना की गई है जो बहुत कम रेट पर सभी प्रकार के टेस्ट वहां पर किए जाते हैं। कोरोना काल में भी परिषद ने उल्लेखनीय कार्य किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि रक्तदान कोई फैक्ट्री में नहीं बनता। रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही संभव है। (Blood Donation Camp Organized) हर स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व प्रधान रणधीर गर्ग ने सभी रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रवीण मित्तल,सिद्धार्थ बंसल,अपेक्षित गोयल, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,मनोनीत पार्षद जगदीश विधार्थी,भारत विकास परिषद् शाखा जगाधरी के अध्यक्ष रणधीर कुमार गर्ग, विवेक तायल ,कुलदीप गर्ग ,राउंड टेबल के निकुंज गर्ग अंशुल गोयल ,अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए