Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti गीता जयंती के उपलक्ष्य में 50 लोगों ने किया रक्तदान

0
525
Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti

मनोज वर्मा, कैथल:
Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सद्प्रेरणा से सेवा, स्वच्छता और समर्पण के रूप में मनाते हुए स्थानीय श्री कृष्ण कृपा मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में समिति से जुड़े व अन्य रक्तदानियों ने बढ़-चढकर रक्तदान कर इस महायज्ञ में आहुति डाली। जिला रेडक्रास समिति के सहयोग से श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।

सेवा को समर्पित रहा आज का दिन (Blood Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti)

पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश देने वाले महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए समिति ने सेवा, समर्पण एवं स्वच्छता को समर्पित करते हुए यह दिवस मनाया।

इस शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले नौजवानों की संख्या ज्यादा रही जो इस बात का संकेत था कि, आज का युवा बेशक तरक्की के लिए नए रास्ते तलाश कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद जरूरतमंद और पीड़ित लोगों के प्रति उनके मन में दर्द और सेवा का भाव भी निरंतर प्रबल हो रहा है।

Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti

समाजसेवी ने किया उद्घाटन (Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti)

शिविर में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी सुधीर मेहता , विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद चेयरमैन रामनिवास व प्रमख समाजसेवी महेश गोगिया ने रिबन काट कर शुभारंभ किया। समाजसेवी इन्द्रजीत सरदाना, आईएमए प्रधान डॉ. आर डी.चावला, शिव वाटिका प्रधान कृष्ण नारंग व पूर्व पार्षद आनंद शर्मा ने संयुक्त शिविर के शुभारंभ में किया।

उसके बाद नगर के गण्यमान्य व्यक्तियों पंजाबी वैल्फेयर सभा के प्रधान राजकुमार मुखीजा,सेवा संघ संस्थापक शिव शंकर पाहवा, पंजाबी सेवा सदन प्रधान प्रदर्शन परुथी ,अशोक भारती एवं महेन्द्र खन्ना ने रक्तदानियों को बैज लगाकर न केवल उनका हौसला बढ़ाया उनकी तारीफ भी की।

जनमानस को प्रेरित करते हैं ऐसे शिविर (Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti)

मुख्यातिथि सुधीर मेहता ने कहा कि इस तरह के शिविर आम जनमानस को प्रेरित करते हैं। कि रक्त की कमी से कोई भी व्यक्ति इस दुनिया को न छोड़े। इसके लिए जरूरी है कि, हर तीन माह के बाद हम सब संकल्पबद्ध होकर रक्तदान करते रहे।

रक्तदान में महिलाएं भी रही आगे (Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti )

रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के लिए महिलाएं भी अग्रणी रही, जिन्होंने पूरे जोश के साथ इस शिविर में हिस्सा लिया न केवल सेवा का पुण्य कमाया, बल्कि स्वयं भी रक्तदान कर अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी।

इन लोगों ने किया सहयोग (Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti)

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम निदेशक अश्वनी खुराना, कृष्ण नंदा,सुषम कपूर सहित अधिवक्ता दिनेश पाठक, सुजीत कपूर, मदन खुराना,प्रवीण चावला, सोनू वर्मा, सोनू, हरीश अधलखा, गुलशन पपरेजा, शुभम, मोहित, सतीश राजपाल, सुनील खुराना, विश्वनाथ शर्मा, नरेन्द्र मदान, राजेश शर्मा, अजय भंजाना,रिंकू टुटेजा,राकेश मल्होत्रा,राकेश टण्डन,गुलशन चुघ,जगदीश कटारिया,तुलसी मदान, राजेन्द्र कुकरेजा शिव गर्ग,अनिल गोयल ने भी अपना अहम सहयोग दिया।

(Blood Donation Camp on the occasion of Geeta Jayanti)

Read Also : Bar Association Election : अंकुश को अग्रवाल वैश्य समाज का समर्थन

Connect With Us: Twitter Facebook