Blood Donation Camp On the Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 10वें रक्तदान शिविर का आयोजन

0
288
Blood Donation Camp On the Independence Day
Blood Donation Camp On the Independence Day
Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp On the Independence Day ,पानीपत :  हेल्पएज ऑर्फन्स ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन के सहयोग से 10वें रक्तदान शिविर का आयोजन कमलिया भवन, मॉडल टाउन में किया। संस्था के संस्थापक मनन सिंगल ने बताया कि यह रक्तदान शिविर का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव वे भारत की स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ के समारोह के रूप में किया गया। शिविर में 265 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी सचिन कुंडू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वे साथ में पानीपत शहर के वार्ड नं. 20 के पार्षद लोकेश नांगरू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन दल की ओर से हेल्पएज ऑर्फन्स के मनन सिंगल, गगन दीप सिंघ, अर्जुन कठपाल, जतिन वर्मा, दीप्ति जैन, दीपक छाबरा, प्राची जैन, पारुल भरारा, सिद्धांत गुप्ता, विवेक सचदेवा, राघव चावला, कोमल बजाज, नेहा रावत, मानसी कक्कर, वेदिका गुलाटी, आशीष गर्ग, सौम्या जैन, गगन खुराना, संदीप सिंघ, मोनिका छाबरा वे इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की तरफ से अध्यक्ष नीतू छाबड़ा, कोषाध्यक्ष रूपाली चोपड़ा, आईएसओ मंजरी गोयल, संपादक स्वाति गोयल, चार्टर अध्यक्ष कंचन सागर, पूर्व अध्यक्ष सीमा बब्बर, प्रियंका दुआ आदि मौजूद रहे।