Blood Donation Camp On 27th January : नेकी का घर संस्था द्वारा 27 जनवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

0
157
जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारी।
जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp On 27th January, मनोज वर्मा, कैथल:
समाज सेवी संस्था नेकी का घर द्वारा 27 जनवरी को रक्तदान शिवर लगाया जाएगा। संस्था के मेंबर राजपाल राणा ने बताया कि आने वाली 27 जनवरी को बाबा चेतन शाहा गुहला में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि रक्त कि कमी के चलते यह केंप लगाया जा रहा है और नेकी का घर संस्था यह 35 वां रक्तदान शिविर लगाने जा रही है। उन्होंने रक्तदानियों से अपील की है कि आने वाली 27 जनवरी को बढ़ चढक़र रक्तदान करें ताकि आपकी दी हुई खूंन की एक एक कीमती बूंद किसी की जान बचाने के काम आ सके।

इस मौके पर गुरदीप चाबा, डाक्टर गुरदेव जोसन , सागर भारद्वाज, सन्नी कालड़ा, हुकम सिंह मनजीत सिंह कोड़ा आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें  : Commissioner Abhishek Meena : निर्माणाधीन 3 अवैध भवन किए सील

यह भी पढ़ें  : Prerna Utsav-2024: जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में हुआ प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook