Blood Donation Camp In Patikara: बाबा निहाल चंद ब्लड ग्रुप की ओर से पटीकरा में रक्तदान शिविर आयोजित

0
42
रक्तदाता को बैज लगाते जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा।
रक्तदाता को बैज लगाते जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा।
  • रक्तदान शिविर में 38 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp In Patikara,नीरज कौशिक, नारनौल : उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता (आईएएस) व जिला रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता के मार्गदर्शन में आज डा. एसपी सिंह की मौजूदगी में बाबा निहाल चंद ब्लड ग्रुप पटीकरा की ओर से पटीकरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में 38 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यकम की शुरुआत गांव पटीकरा के पूर्व सरपंच सुरेश यादव ने तेज राम आश्रम के महाराज नंद किशोर को बैज लगा कर की।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि बाबा निहाल चंद सेवा संस्थान के भंडारे के उपलक्ष्य में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि साल में कम से कम तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।

दीवार नीडी हेल्प ग्रुप के संस्थापक मनीष गोगिया ने 39वीं बार किया रक्तदान

दीवार नीडी हेल्प ग्रुप के संस्थापक मनीष गोगिया ने आज 39वीं बार रक्तदान करते हुए कहा कि उनकी संस्था की ओर से अनेक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है एवं आपातकालीन स्थिति में रक्त उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रहती है। स्लम एरिया टैलेंट से हनी गुप्ता की टीम ने रक्तदान शिविर में अपना पूरा सहयोग दिया।

कार्यकम में आए हुए सभी अतिथियों एवं रक्त वीर योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर युवा नेता मानपाल यादव, नीतीश यादव, हनी गुप्ता, अतर सिंह, सुरेश यादव, संदीप यादव, आदर्श, शोभा शर्मा, संदीप व्यास, अनिल यादव, पवन यादव, कमल सचदेवा मुकुल, निशांत, योगेंद्र, कैप्टन चंदगी राम, प्रकाश चंद व सत्यवीर नंबरदार मौजूद थे।

मीठे पानी की छबील लगाकर आमजान को पिलाया शीतल जल

रेडक्रॉस से डा. एसपी सिंह ने बताया कि रेडक्रॉस की ओर से रोटरी क्लब, नेकी की दीवार व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को शीतल जल पिलाया।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook