Blood Donation Camp
इशिका ठाकुर, नीलोखेड़ी/करनाल
मानव केयर संस्थान द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक धर्मपाल गोंदर, नगर पालिका अध्यक्ष सनमीत कोर तथा डॉ सुरेश सैनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस रक्तदान शिविर में नीलोखेड़ी की सभी संस्थाओं द्वारा रक्तदान में सहयोग किया गया।
विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई हानि नहीं होती है। रक्तदान से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। सुरेश सैनी ने लोगों को रक्तदान के लाभ बताते हुए कहा कि रक्तदान के समय बहुत सारे टेस्ट हो जाते हैं जिनसे समय रहते शरीर में पनप रही किसी भी बीमारी का पता चल जाता है।
यह संस्था का 50 वा रक्तदान शिविर लगा रही है : संजय गुप्ता
संस्था के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि यह संस्था का 50 वा रक्तदान शिविर और नीलोखेड़ी में यह आठवां रक्तदान शिविर है। शाखा नीलोखेड़ी के अध्यक्ष सतनाम आहूजा ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भविष्य में संस्था की ओर गतिविधियां करने की सिफारिश् की।
रक्तदाताओं को किया सम्मानित
इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में विधायक एवं सनमीत कोर, सुरेश सैनी के साथ सभी संस्था के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस अवसर पर जय भगवान, वर्मा मुकेश गर्ग, विकास थरेजा, डॉ कमल , संजीव, रामपाल, बाल किशन, संजय वर्मा, विजय अरोड़ा, रविंद्र कत्याल, विजय मनचंदा, दर्शन शर्मा, धीरज, राहुल भाटिया ,ईश चोपड़ा, मुकेश वर्मा, बृजेश चोपड़ा जी आदि साथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मोके पर रामगढ़िया सभा के प्रधान सरदार देवेंद्र सिंह और गुरु सिंगर, सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रधान रजवंत सिंह, ब्राह्मण सभा के प्रधान नरेंद्र मिड्डा, बजरंग दल के प्रधान वेद कटारिया, पंजाबी धर्मशाला के प्रधान प्रेम सचदेवा, सनातन धर्म मंदिर के सचिव, भाजपा नेता शिव नाथ कपूर,एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Blood Donation Camp
Read Also : Karnal Letest News गुरु तेग़ बहादुर जी के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड नाटक का किया गया मंचन
Connect With Us : Twitter Facebook